लोहरदगा l पंचायत चुनाव के मद्देनज़र लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देशानुसार कुडू थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात को कुडू बाज़ार टांड स्थित एक होटल मे छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब जब्त की है। जबकि संचालक फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि कुडू बाज़ार टांड स्थित पंकज साहू पिता स्व रामदेव साहू के किराना दूकान में काफी दिनों से देशी विदेशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इस सुचना पर छापेमारी में पहुंची पुलिस टीम जिसमे थाना प्रभारी अनिल उरांव के साथ एसआई सीधो मुर्मु, एएसआई अलबिना लकड़ा एवं सशत्र बल के हवलदार सुखदेव उरांव, आरक्षी सुनील महथा, संजीव कुमार, शिवरा उरांव शामिल थे। ने छापेमारी में 650 मिली की किंग फिशर शराब 12 बोतल, 500 मिली का गॉड फादर केन बियर 13 पीस, शिली देशी शराब 600 मिली का दो पीस, इम्पेरियल ब्लू 180 मिली का दो पीस और एक 180 मिली का रॉयल स्टैग शराब ज़ब्त की गयी है। अनिल उरांव ने बताया कि ज़ब्त अवैध शराब के विरुद्ध कुडू थाना काण्ड संख्या 55/2022 धारा 290 भादवी एवं 47 ऐ झारखंड उत्पाद अधिनियम अंकित कर अनुसंधान की ज़िम्मेवारी एसआई कुमारी राधा रागिनी को दी गयी है।
पुलिस ने देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब किये जब्त
