गिरिडीह । दो राज्यों की पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर गिरिडीह में अलग-अलग दबिश दी. छिनतई और चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो तो तेलंगाना पुलिस ने व एक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. तेलंगाना के हैदराबाद के बालनगर थाना की पुलिस ने जमुआ के मेडिनिटांड गांव में जमुआ पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गांव के विष्णुदास और बीरू दास को गिरफ्तार किया. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दोनो आरोपियों के पास से सोने की चैन भी बरामद कर लिया है. जिसे दोनो ने हैदराबाद में एक वृद्ध महिला से छीना था.
जानकारी के अनुसार हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी हैदराबाद में चाय बेचने का काम करते थे. बीते 26 अप्रैल को बीरू और विष्णु दास ने चाय बेचने के बाद हैदराबाद के बालनगर थाना में बाइक चलाने के दौरान सुनसान इलाके में वृद्ध महिला से मंगलसूत्र छीनने की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वृद्ध महिला ने बालनागर थाना में केस दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो फुटेज में जमुआ के दोनों आरोपियों की पहचान हुई थी. इसके बाद बालनगर थाना की पुलिस सोमवार को गिरिडीह आई, और जमुआ पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोचा.
इधर, चोरी का दूसरा मामला दिल्ली के केशवपुरी से जुड़ा बताया जा रहा है. केशवपुरी थाना इलाके के किसी सेठ के घर गिरिडीह के देवरी थाना के बरवाडीह गांव निवासी सुदामा प्रसाद पिछले दस सालों से काम कर रहा था. काम में दौरान ही कुछ दिन पहले आरोपी सुदामा ने सेठ के घर से दो लाख की चोरी कर देवरी आ गया था. वैसे देवरी लौटने के बाद आरोपी सुदामा ने मामले की जानकारी भी परिजनों को दी थी. उसके परिजनों ने पूरी बात सुनने के बाद सुदामा को फटकार लगाई थी. सुदामा ने बताया था कि उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था, कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की थी. पूरी बात सुनने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी देवरी थाना पुलिस को दी थी. इस बीच सोमवार की देर शाम दिल्ली के केशवपुरी थाना की पुलिस देवरी पहुंची और देवरी पुलिस के सहयोग से आरोपी सुदामा प्रसाद को दबोच लिया. उसके पास से 1 लाख 95 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.