सेन्हा/लोहरदगा l बुटी पंचायत ग्राम में रविवार को 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से एक मवेशी की हुई मौत ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग के उदासीनता का है नमूना सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुटी पंचायत ग्राम में 11 हजार बिजली का तार टूट कर गिरने से मवेशी की मौत होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुटी निवासी धनेसर पासवान अपने मवेशी को चरवाही के लिए खेत के तरफ ले गया था। इसी दौरान 11 हजार के बिजली तार टूट कर गिर गया जिसके संपर्क में आने से मवेशी की मौत हो गई। बताया जाता है कि इससे पूर्व कई बार इस तरह की घटना होने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को जर्जर तार से अवगत कराते हुए चेंज करने का मांग किया गया था। परंतु आज तक विभाग का ध्यान आकर्षित नही हुआ। जिसके कारण एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए किसान को मुआवजा मुहैया कराने का मांग किया है। साथ ही पशुपालन विभाग को भी सूचना किसान के द्वारा दिया गया।
बिजली तार के संपर्क में आने से एक मवेशी की हुई मौत
