लोहरदगा। लोहरदगा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआई एस) की ओर आज भारतीय मानक ब्यूरो के संबंध में एक परीक्षण कार्यक्रम समाहरणालय स्थित झारनेट वीसी रूम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे भारतीय मानक ब्यूरो, जमशेदपुर की ओर से संयुक्त निदेशक सुभाष चंद्र नायक (साइंटिस्ट-डी) के द्वारा समाहरणालय कर्मियों को बीआईसी व उसके कार्यों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होने आईएसआई हॉलमार्क, ज्वैलरी हॉलमार्क, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया व विभिन्न उत्पादों के स्टैण्डर्ड संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो, जमशेदपुर के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट आनंद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा,ए पी आर ओ आशीष कुमार,आशु लिपिक लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।