लोहरदगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 अंतर्गत प्रथम चरण निर्वाचन की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित कोषांग के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा विशेष रूप से प्रथम चरण के लिए बनाये गये क्लस्टर, मतदान केंद्रों की स्थिति से संबंधित समीक्षा की और आवश्यक निदेश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह, सभी कोषांगों के वरीय/नोडल/प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।