कैरो/लोहरदगा l प्रखंड कैरो जिला लोहरदगा के अंतर्गत नंदिनी डैम से कैरो मुख्य नहर में आज 11 मई को पानी नहर में चला, कैरो आसपास के किसान व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत के प्रति जताया आभार।
विदित है कि इन दिनों कैरो आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में किसानों के द्वारा टमाटर, गोभी,मिर्चा, कद्दू, भिन्डी, करेला, इत्यादि की खेती की गई है, जो पानी के अभाव के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी,परंतु कैरो प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष विवेक प्रजापति के पहल पर, किसान संग्राम यादव, सुशील उराँव, प्रदीप उराँव,रेजाउल अंसारी,दीपक कुमार,रोहित उराँव, धाता बैठा इत्यादि सैकड़ों किसानों के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन माननीय सांसद के नाम विवेक प्रजापति के द्वारा आवेदन बनवाकर दिनांक 05 मई को सांसद को लिखित आवेदन देकर नहर में पानी खुलवाने की लगाई थी गुहार, ततपश्चात माननीय सांसद श्री सुदर्शन भगत ने विभाग के आलाधिकारीयो और उपायुक्त लोहरदगा को शीघ्र पानी खोलने का दिया निर्देश जिसके परिणाम स्वरूप नहर में पानी खुला किसानों के चेहरों में मायूसी के बादल हटे भाजपा, किसानों, क्षेत्रवासियों ने विवेक प्रजापति के पहल पर नहर खुलने से सांसद के प्रति जताया आभार। मौके पर खुली हुई नहर के पास पानी की मुयायना करने के लिये भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष विवेक प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सूरज मोहन साहु,विशेश्वर प्रसाद दीन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनजाति मोर्चा बजरंग उराँव, राधेश्याम साहु इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।
सुदर्शन भगत के प्रति किसानों व कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
