लोहरदगा l जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने भाजपा के द्वारा झारखंड राज्य के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पर चुनाव आचार संहिता का मामला जो दर्ज कराया है वह भाजपा का हताशा का परिचायक है। श्री साहू ने कहा कि अविनाश पांडे का राज्य प्रभारी बनने के बाद राज्य के कांग्रेस जनों में उत्साह का संचार हुआ है। संगठनात्मक गतिविधियां बढ़ी है। इससे कांग्रेस संगठन काफी मजबूत हुआ है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए भाजपा परेशान एवं हताश है और उसी के चलते भाजपा ने झूठे मामला दर्ज कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा का यह मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। श्री साहू ने कहा कि यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है झारखंड प्रभारी एक समीक्षा बैठक के दौरान कहे थे कि पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों का सम्मेलन कांग्रेस जून में करेगी। सम्मेलन में पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों के अनुभव और काम करने की क्षमता के बारे में पूछा जाएगा। इसी बयान के आधार पर प्रभारी पर केस दर्ज किया गया जो न्याय संगत नहीं है
झारखंड प्रभारी पर केस दर्ज कराना, भाजपा का हताशा का परिचायक है : आलोक साहू
