लोहरदगा । गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण। आज दिनाँक 12 मई 2022 दिन गुरुवार को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं ए के ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित श्री श्री ज्ञान मंदिर पतरा गोंदा गाँव के में गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं ए के ग्रुप के संयुक्त सहयोग से पढ़े एवं साक्षर बनाए अभियान के अंतर्गत जरूरमंद बच्चों के बीच कॉपी ,क़िताब, पेन ,पेंसिल,रबर,कटर आदि कई शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया।इस अवसर पर बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में विशेष रूप से बताया गया।साथ ही बच्चों को अपने जीवन संस्कार का भी महत्व के बारे में बताया गया।इस अवसर स्कूल के प्राचार्या अंजली सिंह , एके ग्रुप के निदेशक अमर कुमार भारती, स्नेह फाउंडेशन के आशुतोष द्विवेदी,गयात्री कुमारी,अंजलि गाड़ी,मंजीत सिंह,रंजन सिंह,युग सिंह,राज कुमार मंडल आदि कई छात्र -छात्र।एं आदि उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।
गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया
