सेन्हा/लोहरदगा l जोगना नवोदय विद्यालय मोड़ के समीप घाघरा जाने के दौरान ऑटो का ब्रेक फेल बस के पीछे मारा टक्कर टेम्पू चालक घायल ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगना नवोदय विद्यालय मोड़ के समीप टेम्पू जे एच 08 एच 5771 ने बस के पीछे टक्कर मारा जिसमें टेम्पू के अंदर चालक फंस कर घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के सहयोग निकाल कर इलाज हेतु भेजा अस्पताल घायल युवक की पहचान लोहरदगा निवासी बलकु महतो का 34 वर्षीय पुत्र अजय प्रजापती के रूप किया गया। बताया जाता है कि अजय प्रजापति अपना मालवाहक ऑटो में लोहरदगा से आलू लोड कर घाघरा जा रहा था। उसी क्रम में ऑटो का ब्रेक जोगना नवोदय विद्यालय मोड़ के समीप फेल होने पर अनियंत्रित हो बस के पीछे टक्कर मार दिया। जिसमें अजय प्रजापती के चेहरा और बाये पैर के घुटना में चोटें आई है। घायल चालक अजय प्रजापति को समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्हा में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। वही डॉक्टरों ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी सूरज प्रसाद,एस आई दिकू सोरेन,ए एस आई गंगा दयाल मिश्रा चालक मुकेश शर्मा पहुंच घायल को मदद कर जाम हटाते हुए अग्रेतर करवाई में पुलिस जुट गई।
सड़क दुर्घटना में टेम्पू चालक घायल सूचना पर पहुंची पुलिस
