लोहरदगा प्रतिनिधि कैरो l कैरो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामंकन कराने वाले मुखिया व वार्ड सदस्यों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया।कैरो प्रखंड के छः पंचायत से 28 मुखिया व 76 वार्ड से 126 वार्ड सदस्य के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया था जिसमे गुरुवार को सभी 28 मुखिया प्रत्याशियों व 32 वार्ड के बीच चुनाव चिन्ह वितरण किया गया तो वंही 44 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुनाव जीतने के लिए प्रमाणपत्र दिया गया।वितरण कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो,अंचल पदाधिकारी कमलेश उरांव ,पंचायती राज्य पदाधिकारी सुनिलचन्द्र कुंवर,आकाश कुंवर ने सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को चुनाव में आय -व्यय का लेखा जोखा से सबंधित प्रशिक्षण भी दिया।
मुखिया व वार्ड सदस्यों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया
