मानगो। मानगो में पिछले वित्तीय साल में 1200 इमारतों के मालिकों ने होल्डिंग टैक्स नहीं दिया है. इस वजह से मानगो नगर निगम को इस मद में 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अब मानगो नगर निगम इन इमारतों के मालिकों से 30 लाख रुपये की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है. इन सभी को नोटिस दी जाएगी. मानगो नगर निगम कार्यालय में नोटिस तैयार हो रही है. हफ्ते भर के अंदर सभी 1200 लोगों को नोटिस जारी कर दी जाएगी.
37 हजार लोग मानगो में अदा करते हैं होल्डिंग टैक्स
मानगो में लगभग 37 हजार लोग होल्डिंग टैक्स अदा करते हैं. मगर, पिछले साल इनमें से 35 हजार 800 लोगों ने ही होल्डिंग टैक्स जमा किया है. 1200 लोगों ने यह टैक्स नही दिया है. इस वजह से मानगो नगर निगम का राजस्व घटा है. मानगो नगर निगम इस साल इसकी भरपाई करने की कवायद में जुट गया है. इसीलिए नोटिस जारी की जा रही है.
पुराने रेट से ही भरना होगा टैक्स
मानगो नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने पिछले साल होल्डिंग टैक्स नहीं दिया है. उन्हें पुराने रेट से ही होल्डिंग टैक्स देना है. इसलिए वह लोग आसानी से होल्डिंग टैक्स का बकाया जमा कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.