देवघर। 12 जुलाई यानी मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. पीएम वायुसेना के विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे. पीएम के देवघर दौरे को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पीएम की सुरक्षा को लेकर पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. एसपीजी की टीम भी पिछले तीन दिनों से देवघर में कैंप कर रही है. पीएम की सुरक्षा में एसपीजी के अलावा पारा मिलेट्री, आइआरबी, जैप, रैफ, जिला बल, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता रहेंगे,वहीं सादे लिबास में केंद्रीय व राज्य खुफिया विभाग की टीम की भी पूरे क्षेत्र पर नजर रहेगी. प्रधानमंत्री के काफिले के रूट पर सभी ऊँचे भवन पर विशेष स्नाइपर दस्ता तैनात रहेगा. रास्ते में पड़ने वाले हर घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठान में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. सड़क किनारे भी पुलिस वाले मुस्तैद रहेंगे. ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके पर लगातार नजर रखी जा रही है.
पुलिस मुख्यालय ने 11 आईपीएस की प्रतिनियुक्ति की है
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 11 आईपीएस की प्रतिनियुक्ति की है. जिनको देवघर में विधि-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. जिनमें प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, ऋषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मो अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां को दी गई है. सभी अधिकारियों ने डीआईजी संताल परगना के समक्ष योगदान दिया. कार्यक्रम तक उनके अधीन ही सभी आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय ने की है.