घाटशिला। थाना क्षेत्र के नुआग्राम बिहारी कॉलोनी निवासी सुब्रतो नंदी उर्फ छोटू सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे घर से निकला और अभी तक वापस लौट कर नहीं आया है. मंगलवार को उसके बड़े भाई संजय नंदी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय व अन्य लोगों के साथ थाने में जाकर भाई के लापता होने की लिखित जानकारी दी है. संजय नंदी ने बताया कि सोमवार की दोपहर 3 बजे मेरा भाई सुब्रतो नंदी उर्फ छोटू पड़ोस के श्राद्ध कर्म में जाने के लिए घर से निकला था.
इसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर अपने स्तर से आस-पास के क्षेत्रों में तथा सभी रिश्तेदारों से बात कर जानकारी ली पर कहीं कुछ पता नहीं चला. सोमवार की शाम 4 बजे के बाद से उससे बात नही हो पाई है तथा उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया है. ताकि उसके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो. उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की दो छोटी-छोटी बेटी है. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि लापता भाई की जल्द से जल्द खोजबीन करने की कृपा करें ताकि मेरा भाई सुरक्षित अपने घर आ जाए.