गालूडीह। घाटशिला प्रखंड के महूलिया पंचायत भवन में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह पर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में पंचायत के कई प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित हुए, लेकिन पंसस शीला गोप को आमंत्रित नहीं किया गया था. ग्रामसभा की जानकारी नहीं देने पर पंसस भड़क गई. साथ ही गालूडीह प्रधान करण मुर्मू को विशेष आम सभा की जानकारी नहीं दिया गया.
मामले को लेकर प्रधान करन मुर्मू बीडीओ से शिकायत करने की बात कही. वही पंसस शीला गोप ने कहा मुझे विशेष आम सभा की जानकारी नहीं दी गई. मुझे उप मुखिया कपिल देव शर्मा के सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला, जबकि दूसरे पंचायत में सभी जन प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई थी. मुझे इसकी सूचना न देकर मेरा अपमान किया गया है. मेरे मान-सम्मान, प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाया गया है.