चाईबासा। झारखंड फुटबॉल संघ व सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में फुटबॉल रेफरियों का प्रशिक्षण शिविर स्थानीय एसएसए व दिव्य भारती प्रांगण में किया गया . कुल 48 रेफरियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सुरेंद्र बहादुर(एचओरआर) अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के रेफ़री इंस्ट्रक्टर नवीन जेसुंडी, जेएफए के इंट्रक्टर एसके डे ने फुटबॉल के नियमों से रेफ़रियों को अवगत कराया. दो दिनों तक फुटबॉल नियम की बारीकियों को सिखाया गया.
इनका रहा योगदान
फुटबॉल मैच का किस तरह आयोजन हो, लीग व फुटबॉल प्रतियोगिता का संचालन का दायित्व कैसे निभाई जाए इन बातों की जानकारी दी गई. एसएसए के पूर्व महासचिव देवकुमार बनर्जी, अर्जुन बानरा , कुलचंद्र कुजूर, मानकी कुदादा, रंजीत सैवयां, सुबोध खंडाइत, टी के मित्रा, जीतु बारी, सुनील महतो, मदन सिंह चाकी का सेमिनार का सफल आयोजन करने में योगदान रहा.