गांव के मुंडा, मानकी के साथ सीएचसी के प्रभारी ने की बैठक

किरीबुरु। मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया लाल उरांव की अध्यक्षता और जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव, मुखिया मुन्नी देवगम, डॉ अनिल कुमार की उपस्थिति में 20 जुलाई को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटानागरा में छोटानागरा पंचायत के विभिन्न गांवों के मुंडा, मानकी व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें डॉ कन्हैया लाल उरांव ने बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारी, मलेरिया आदि से बचाव हेतु लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तमाम गांवों के मानकी, मुंडा व पंचायत प्रतिनिधि आदि भी अपने-अपने गांव के ग्रामीणों को ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक करें. उन्हें बतायें कि मच्छरदानी का प्रयोग नियमित करें, नदी-नाला का दूषित पानी का इस्तेमाल नहीं करें, पानी को उबाल कर सेवन करें, बासी व दूषित भोजन नहीं करें, घर के आसपास की झाड़ियों की साफ-सफाई करें और जल जमाव नहीं होने दें. बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकों से इलाज कराएं और दवाइयों को समय पर तथा निर्धारित दिन तक पूरा खायें. बीमारी को ठीक करने हेतु अंधविश्वास का कतई सहारा नहीं लें, अन्यथा जान जा सकती है. बीमार मरीजों का इलाज देहाती दवा से न कर सबसे पहले अस्पताल ले जायें. थोड़ी सी लापरवाही मरीज की जान ले सकती है.

सप्ताह में छह दिन छोटानागरा अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति करें

इस बैठक में मौजूद जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने डॉ कन्हैया लाल उरांव से कहा कि सप्ताह में छह दिन छोटानागरा अस्पताल में एक चिकित्सक व सहयोगी स्टाफ की स्थायी नियुक्ति सुनिश्चित करें. इसके अलावे बारिश के मौसम में विभिन्न गांवों में चिकित्सा शिविर का आयोजन के लिए रोस्टर बनाकर एक अतिरिक्त डॉक्टर को उनके सहयोगी स्टाफ व दवाओं के साथ विभिन्न गांवों में भेजें. एसबीआई ट्रस्ट से सारी सुविधाओं से लैश मिला एक एम्बुलेंस जो मनोहरपुर के उंधन व बरंगा में खड़ी रहती है, उसे छोटानागरा में भेजें ताकि इस क्षेत्र के मरीजों का इलाज व गंभीर मरीजों को अच्छे अस्पतालों में भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास चिकित्सकों व मैन पावर की कमी है तो आप जिला में लिखित दें. जिला की बैठक में हमें बताया जाता है कि आपके द्वारा इससे संबंधित कोई आवेदन नहीं मिला है. रंजीत यादव ने कहा कि डा0 कन्हैया लाल उराँव ने छोटानागरा में छह दिन डाक्टर की नियुक्ति व रोस्टर अनुसार चिकित्सा शिविर विभिन्न गांवों में लगाने की बात कही है. बैठक में उप मुखिया रमेश हंसदा, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा कानुराम देवगम,  मानकी दुनु चाम्पिया, मानसिंह चाम्पिया, कामेश्वर माझी, लीना सांडिल, बिमला देवी, मुन्नी चाम्पिया, गुरा मुर्मू, धन सिंह चाम्पिया आदि दर्जनों मौजूद थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *