बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के तारा पदो षाड़ंगी (टीपीएस) डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया. विद्यार्थियों ने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौत को देखते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया. विद्यार्थी अपने हाथों में सुरक्षा से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे.
जीवन रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें
विद्यार्थियों ने लोगों को बताया कि सड़क हादसे में अधिकतर मौत सिर में चोट लगने से हो रही है.ऐसा हेलमेट नहीं पहनने के कारण होता है. हेलमेट को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए अवश्य पहनना चाहिए और तब वाहन चलाएं. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अनूप कुमार, शिक्षक सम्राट कुमार भद्र, सूरज महापात्र, मिलन दास आदि उपस्थित थे.