रांची। झारखंड के 34 मोस्ट वांटेड एनआईए के रडार पर हैं. इनमें टीपीसी, पीएलएफआई, भाकपा माओवादी के नक्सलियों के अलावा जाली नोट तस्कर भी शामिल हैं. इन सभी 34 मोस्ट वांटेड को पकड़ना एनआईए के लिए चुनौती बना हुआ है. एनआईए झारखंड टेरर फंडिंग, माओवादी उग्रवाद और मानव तस्करी से संबंधित कई मामलों की जांच कर रही है. इन सभी मामलों में एनआईए ने कई जगहोंई पर छापेमारी भी की हैं. साथ ही कई नक्सली, उग्रवादी और टेरर फंडिंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बाद भी 34 अब भी ऐसे हैं, जिन्हें एनआईए ने मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है.
एनआईए के रडार पर हैं झारखंड के 34 नक्सली,उग्रवादी व तस्कर
