धनबाद। बरोरा एरिया एक अंतर्गत जोगीडीह स्थित माइनप भूमिगत खदान के मजदूर छत्तीसगढ़ निवासी सतीश खरे (उम्र 21) ने गुरुवार 21 जुलाई की अहले सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूत्रों के अनुसार वह इधर कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान रहता था. परिचितों ने बताया कि बातचीत से भी लगता था कि वह मानसिक तनाव में है. कुछ दिन पूर्व पैसे को लेकर अपने परिवार के लोगों से उसकी कहा सुनी हुई थी. वह वर्षों से माइनप आउटसोर्सिंग के लिए काम कर रहा था. बरोरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने लगाई फांसी
