रांची। एसआई संध्या टोपनो की हत्या से चर्चा में आए पशु तस्कर झारखंड में संगठित होकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. तस्करों के गिरोह ने अपना बड़ा सिंडिकेट तैयार कर लिया है. इस सिंडिकेट के लोगों की पुलिस प्रशासन में डटे लोगों से भी मिलीभगत है. बिहार, बंगाल, यूपी समेत अन्य राज्यों में सक्रिय तस्करों की सक्रियता झारखंड में बढ़ी है. जो साहिबगंज जिले में स्थित गंगा नदी के रास्ते पशु को बांग्लादेश तक भेजते हैं. हालांकि, पुलिस जब तब तस्करों को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त कराती है. बावजूद इसके तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
रांची में एक दिन पूर्व वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने एसआई संध्या टोपनो को वाहन से कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. तबसे पशु तस्कर चर्चा में हैं. रांची के पशु तस्करों का धंधा पुलिस कर्मियों की गठजोड़ से धड़ल्ले से चल रहा है. तस्करों की मदद करने के एवज में पुलिसकर्मी मोटी रकम वसूल रहे हैं. करोड़ों के इस धंधे में जहां रिश्वत की राशि नहीं मिलती है या फिर कोई साफ छवि वाले पुलिस अधिकारी-कर्मी की ड्यूटी होती है, तब तस्करों की परेशानी बढ़ने लगती है. बुधवार को तुपुदाना थाना के महिला एसआई संध्या टोपनो के शहादत के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. तुपुदाना थाना प्रभारी के भी कार्यशैली पर परिजन सवाल उठा रहे हैं. मृत एसआई के परिजनों ने भी थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि थाना प्रभारी ने जानबूझकर एक महिला को दो कांस्टेबल के साथ बिना हथियार के भेज दिया . हालांकि मामले को लेकर एसएसपी ने वरीय अधिकारी से जांच की बात कही है.
रांची में करीब दो दर्जन पशु तस्कर कारोबार में है शामिल
राजधानी रांची में कई नामी पशु तस्कर है, जो इस कारोबार में शामिल हैं. हालांकि कई लोग जेल में भी बंद है. इन तस्करों में खालिद कुरैशी, एहसान कुरैशी, सद्दाम अंसारी, सद्दाम अंसारी, हारुन अंसारी, रीम अंसारी, मो शकील कुरैशी, मो इदुल, चमरू, अफरोज अंसारी, विक्की कुरैशी, उर्फ वसिम कुरैशी, मो सादिक कुरैशी, मो दानिस कुरैशी, इरशाद हुसैन, मो ताज अंसारी, छोटका मोथू उर्फ सुहैल कुरैशी, मो मतिन आलम, मो अफताब, असफाक अंसारी, मो अफसर कुरैशी, असफाक अंसारी, मो अफसर कुरैशी, बबन अंसारी, आजम खां, मोहींव खां, शाहजहां अंसारी और लालू का नाम शामिल है. इन तस्करों पर नामकुम, रातू, सदर, डोरंडा ,अरगोड़ा और पुंदाग थाना में मामला दर्ज है.