बोकारो। बोकारो एयरपोर्ट से जल्द उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. इसकी घोषणा देवघर में पीएम मोदी ने किया था. जिससे लेकर कोलकाता और रांची से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. टीम ने हवाई अड्डे में हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया. टीम के साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण भी मौजूद रहे.
कोलकाता और रांची से आई टीम ने किया निरीक्षण
विधायक ने टीम के सदस्यों से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत की. विधायक ने बताया कि कोलकाता और रांची से आयी टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान किए गए कार्यों की पूरी रिपोर्ट डीजीसीए को देने का काम इस टीम के द्वारा किया जायेगा. विधायक ने कहा कि हमें ये उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक बोकारो से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
एक सप्ताह में दूसरी बार किया गया निरीक्षण
बोकारो के लोग हवाई सेवा को लेकर पहले से आशान्वित हैं. निरीक्षण को देखकर लग रहा है कि यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और यहां से उड़ाने शुरू हो जाएगी. एक सप्ताह में दूसरी बार अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है.