बोकारो। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात की और एससी – एसटी बेरोजगार युवकों को एचआरडी में अप्रेंटिस करने कि मांग की. शम्भु कुमार ने कहा कि बोकारो इस्पात सयंत्र प्रबंधन 1997 से बीएसएल के कर्मियों की मृत्यु हो जाने के बाद उनके एक आश्रित को अप्रेंटिस करवा रही है. लेकिन बीएसएल आश्रितों में कमी आने से प्रबंधन अब 2019 से विस्थापितों को भी अप्रेंटिस करवाने लगी है.फेडरेशन विस्थापितों के अप्रेंटिस करवाने का स्वागत करती है साथ ही प्रबंधन से यह मांग करती है कि वर्तमान में बीएसएल में कार्यरत एससी – एसटी कर्मियों के इच्छुक आश्रितों को अप्रेंटिस करने का मौका दिया जाए.
कार्मिक विभाग से बात कर लागू करने का प्रयास करेंगे
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इन बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और प्रबंधन की मैनपावर की समस्या भी काफी हद तक सुलझ जाएगी. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रस्ताव है, वह इस प्रस्ताव पर कार्मिक विभाग से बात कर लागू करने का प्रयास करेंगे. इस वार्ता में फेडरेशन से महेंद्र राम उपाध्यक्ष, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, पंकज कुमार दास सीआरएम-3 शाखा अध्यक्ष एवं माणिकराम मुंडा सीआरएम-3 शाखा अध्यक्ष शाखा कोषाध्यक्ष मौजूद रहे.