लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में दो पक्षों में बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया.
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है
पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक रूप से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में विगत रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. इस घटना में स्वर्गीय होसने भगत का पुत्र कामदेव भगत (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था. कामदेव भगत का इलाज उसके घर पर ही चल रहा था. इसी बीच उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई.