धनबाद। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर ग्राउंड के समीप उत्पाद विभाग ने शनिवार 23 जुलाई की सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ और 15 ड्राम शराब जब्त की और नष्ट कर दिया. उत्पाद पुलिस कई उपकरण भी साथ ले गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार छापेमारी से शायद इस कारोबार पर अंकुश लग सकता है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन कौशल ने बताया कि कारोबार से जुड़े लोगों को पहचान कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर महेश कुमार दास सहित कई जवान भी शामिल थे.
जीतपुर ग्राउंड के समीप उत्पाद विभाग ने मारा छापा
