घाटशिला। घाटशिला कांवरिया संघ के बैनर तले शनिवार को मंदिर में पूजा अर्चना कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने निजी बस से रवाना हुए. इस संबंध में दादी परिवार के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि 28 जुलाई को द्वादश ज्योतिर्लिंग तथा बाबा बासुकीनाथ पर जलाभिषेक कर कांवरियों का जत्था वापस लौटेगा. रविवार को सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पदयात्रा करते हुए बाबा धाम के लिए रवाना होंगे.
देवघर जाने वालों में ये हैं शामिल
जत्थे में मुख्य रूप से दादी परिवार के सदस्य अमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रविंदर सिंह, विकास आनंद, सौरव अग्रवाल, रोहित जैन, आनंद शर्मा, हरीश सोनछात्रा, आकाश अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सुशेन गोप, सुशांत मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे.