चांडिल। चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह पंचायत भवन में रविवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा उर्फ रामबालक मौजूद थे.
किसानों के समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
गोष्ठी में उपस्थित किसानों को नियमित वर्षा नहीं होने के कारण फसलों के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता को लक्ष्यानुसार प्राप्त करने के लिए प्रतिकूल मौसम, वैकल्पिक खेती एवं फसल प्रबंधन की जानकारी दी गई. मौके पर सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की भी जानकारी दी गई. किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला परिसद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किसानों के खेतों में लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से पानी पहुंचाने को लेकर प्रयास करने की बात कही. उन्होंने किसानों के समस्याओं को उचित फोरम में रखते हुए उनके समाधान करने का आश्वासन दिया.
मौके पर ये हुए उपस्थित
मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण महतो, बीटीएम राय बहादुर मांझी, एटीएम सीताराम महतो, उपमुखिया संजय सिंह मुंडा, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, शमशेर अली, प्रचार्य उपेन चंद्र महतो, तपन सिंह मुंडा, उद्यान मित्र सुनील कुमार महतो, सामशुल अंसारी, धनपति महतो, अशोक कुमार महतो, यदुनंदन कुईरी, रामनाथ महतो, उकील चंद्र महतो समेत कई किसान मौजूद थे.