खूंटी। निलंबित खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद निलंबन मुक्त हो सकते हैं. इसकी तैयारी की जा रही है. कार्मिक विभाग जल्द ही इनके निलंबन को हटाने के लिए रिव्यू कमेटी के समक्ष मामला रखेगा. सीएस की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक की जाएगी. इस बैठक में कार्मिक सचिव व प्रधान सचिव रैंक के एक अधिकारी होंगे. जहां पूरे मामले पर विचार कर इन्हें निलंबित रखने या निलंबन मुक्त करने पर निर्णय लिया जाएगा.
खूंटी में हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी अैर यौन उत्पीड़न के मामले में उन्हें जेल भेजे जाने के कारण राज्य सरकार ने निलंबित किया था. गिरफ्तार होने के बाद एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने 6 जुलाई को कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. उनकी याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आईएएस अफसर ने दोबारा जमानत याचिका दाखिल की जिसमें उन्हें 6 जुलाई को उन्हें न्यायालय से जमानत मिल गयी. ऐसे में सरकार अब उन्हें निलंबन मुक्त करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इस पर फैसला होगा. सूत्रों के अनुसार सैयद रियाज अहमद ने इस संबंध में कार्मिक सचिव के समक्ष भी अपना पक्ष रखा है.