चाकुलिया। चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार को 16 जोड़ों द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ. रुद्राभिषेक में सुनील कुमार लोधा, हरि रुंगटा, परमेश्वर रुंगटा, पवन कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार केड़िया, दीपक कुमार झुनझुनवाला, ब्रह्मदेव अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल, छोटू रुंगटा, मुन्ना लोधा, भरत कुमार शर्मा, संजय कुमार लोधा, बासुदेव लोधा, बासुदेव रुंगटा, विनय कुमार रूंगटा व भरत कुमार रुंगटा अपनी पत्नी के साथ रुद्राभिषेक में शामिल हुए.
27 जुलाई को किया जाएगा राधा रानी का सिंघरा अनुष्ठान
राजस्थान से आए पंडित पुरुषोत्तम शर्मा और श्रवण शर्मा ने ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक करवाया. इसका संचालन विनय लोधा, वीणा रुंगटा, शारदा लोधा, अनूप केडिया, राजकुमार अग्रवाल, चंदा लोधा ने किया. वहीं, संध्या सात बजे महाकाल का श्रृंगार होगा और आरती भी की जाएगी. साथ ही 27 जुलाई को राधा रानी का सिंघरा (हरियाली तीज) अनुष्ठान होगा.