खूंटी। जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के सिरूम अम्बा टोली गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक सुखराम मुंडा सायको थाना क्षेत्र के उबरू गांव का रहने वाला था और वो रविवार शाम को ही अपने ससुराल आया था. वहीं इस घटना में सुखराम मुंडा की पत्नी लुकमनी देवी को हाथ में चोट लगी है. (पढ़ें, साहिबगंज डीएफओ और डीएमओ ऑफिस में कागजात खंगाल रही ईडी)
बाइक की चाभी मांगने के बहाने घर से बुलाया था बाहर
जानकारी के अनुसार, सुखराम मुंडा कल देर शाम अपने गांव उबरू से ससुराल आया था. रात में खाना खाने के बाद वो घर में सोया हुआ था. तभी घर के बाहर से कुछ लोगों ने बाइक की चाभी मांगने के बहाने उसे बाहर बुलाया. जैसे ही सुखराम मुंडा बाहर निकला तीन-चार की संख्या में आये अपराधियों ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर घर से कुछ दूर ले जाने लगे. तभी सुखराम मुंडा की पत्नी लुकमनी देवी भी बाहर निकली. अपराधियों ने उसकी पत्नी पर भी टांगी से वार किया. इस दौरान लुकमनी देवी को भी हाथ में चोट लग गयी. हालांकि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर झाड़ी में छिप गयी. लेकिन अपराधीयों ने सुखराम मुंडा की हत्या कर दी.