बिजली का सदुपयोग करने व बिजली व्यर्थ ना करने की अपील प्रकृति के साथ मानव
रामगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत की आजादी के 75 वीं साल का उत्सव मनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य के कई जिलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर महोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक ने नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सौर ऊर्जा का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है जो कि ना केवल हमारे लिए बल्कि प्रकृति के लिए भी काफी अच्छा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मो. हुसैन ने सभी से नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग पर बल देने की बात कही। वहीं उन्होंने सभी से बिजली का सदुपयोग करने व बिजली व्यर्थ ना करने के सम्बंध में फिल्म के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए बिजली महोत्सव मनाने के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान डीवीसी के अधीक्षण अभियंता ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित बिजली महोत्सव मनाने के उद्देश्यों व ऊर्जा के क्षेत्र में हुए कार्यों की सभी को जानकारी दी।मौके पर डीभीसी के मुख्य अभियंता सुशांत सनिग्रही ,प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ,जिला पार्षद सरस्वती देवी, प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख विजय ओझा, मुखिया नुरुल्ला अंसारी, प्यारेलाल महतो, जीतलाल टुडू, बुल्टी देवी, राजकुमार साव सहित कई पंचायतों के मुखिया तथा बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से जागरूक करने का अनुठा प्रयोग किया गया बिजली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कॉलर स्कूल के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा के फायदों के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सल हाउसहोल्ड इलेक्ट्रिफिकेशन, वन नेशन वन ग्रिड, कंस्यूमर राइटनवीकरणीय ऊर्जा एवं कैपेसिटी एडिशन विषय पर बने फिल्म के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्युत विभाग के एसडीओ प्रभाकर कुमार ने किया । उन्होंने सभी से सौर ऊर्जा का प्रयोग करने व बिजली के सदुपयोग करने की अपील की।
