धनबाद। पाथरडीह बस स्टैंड समीप बुधवार 27 जुलाई की सुबह एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. लोगों ने पाथरडीह थाना को सूचना दी. पाथरडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन मे जुट गई. शव की पहचान स्थानीय अमृत मुंडा के रूप में की गई, जो दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. ईइस बीच मृतक के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि वह एक दिन पहले मंगलवार से ही लापता था. पाथरडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बस स्टैंड के समीप मिला दिहाड़ी मजदूर का शव
