रांची। रांची पुलिस ने बीआईटी मेसरा से रिटायर्ड प्रो सुप्रियो कुमार दास के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में अनिल कुमार मिश्र, भोला कुमार और शंकर महतो के नाम शामिल हैं. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मारुति ओमनी, मोटरसाइकिल, चाकू, और मोबाइल बरामद किया गया. घटना का मुख्य साजिशकर्ता बीआईटी का कर्मी शंकर महतो है.
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. आरोपी को अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी शंकर महतो बीआईटी में ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. इस वजह से काफी जानपहचान थी. योजना के तहत बीते सोमवार को शंकर अपने घर खाने पर सुप्रीयो कुमार दास को बुलाया. घर से निकलने के बाद काली मंदिर तक पैदल साथ ले गया. वहां पर मारुति ओमनी (जेएच01एक्स 2971) लेकर अनिल कुमार मिश्रा और भोला कुमार पहले से मौजूद थे. दोनों के आग्रह पर सुप्रियो कुमार और शंकर गाड़ी में बैठ गया. इसके बाद अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव स्थित नवनिर्मित एसबेस्टस के रुम में कैद कर दिया. वहां डरा धमकाकर एटीएम और पासबूक की जानकारी मांगी गयी. इसके बाद भोला कुमार सुप्रियो कुमार दास के घर पहुंचकर एटीएम, चेकबुक निकाला. और उनके खाते से करीब 4 लाख रुपये की निकासी की.