रांची। झारखंड में आईएएस अधिकारियों कि कुल संख्या 156 है. इनमे से कुछ नये हैँ जो अभी ट्रेनिंग अवधि में हैँ. इन अधिकारियों में ख़ास बात ये है कि इनमे से 70 से 80 फीसदी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. इनमें ज्यादातर बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई की है. यही नहीं इनमें से कई तो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने यानी डॉक्टर बनने के बाद यूपीएससी की सिविल सर्विस सेवा परीक्षा क्रैक किया. पीएचडी, सीए तो हैँ ही कुछ अधिकारी ऐसे भी हैँ जिन्होंने कानून की भी पढ़ाई की है. कुछ ऐसे भी अधिकारी हैँ जिन्होंने केवल ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और यूपीएससी क्लियर किया. इंजीनियरिंग में कई पदाधिकारी ऐसे हैं केवल बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग कर चुके हैं. वहीं, कई पदाधिकारी ऐसे भी हैं जिन्होंने बी.टेक की पढ़ाई की है.
नितिन मदन व राजीव अरूण एक्का एमबीबीएस इन मेडिसीन है
वर्तमान में मुख्यमंत्री व गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ने डॉक्टर हैं. राजीव अरूण एक्का एमबीबीएस इन मेडिसीन हैं. वहीं, वित्त आयोग के अध्यक्ष नितिन मदन कुलकर्णी भी मेडिसीन में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके हैं. डॉक्टर होते हुए इन दोनों पदाधिकारियों ने यूपीएससी क्लियर किया.
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मैकेनिकल में किया है इंजीनियरिंग, एनएन सिन्हा ने भी बी.टेक की पढ़ाई की है।
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव के पद पर कार्यरत एनएन सिन्हा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रह चुके हैं. वहीं, रांची के वर्तमान डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल हैं. जबकि, डीसी भोर सिंह यादव बी.टेक के साथ-साथ एमबीए की भी पढ़ाई कर चुके हैं.
अफसरों के नाम एजुकेशन
एनएन सिन्हा बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल और एमएससी
सुखदेव सिंह बीई इन मैकेनिकल
अरुण कुमार सिंह एमबीए इन एचआरडी व पीजी
केके खंडेलवाल बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल
अलका तिवारी एमए इन सायकाॅलोजी
एल खियांग्त बीए इन हिस्ट्री व एमबीए
एसकेजी रहाटे बीई इन इंस्ट्रूमेंशन
निधि खरे एमएससी इन बायोकेमेस्ट्री
वंदना डाडेल बीटेक
डॉ राजीव अरूण एक्का एमबीबीएस इन मेडिसीन
डॉ नितिन मदन कुलकर्णी एमबीबीएस इन मेडिसीन
अराधना पटनायक बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल
केके सोन बीएससी इन फिजिक्स
विनय कुमार चौबे बीटेक
राय महिमापत रे एमफिल
छविरंजन एमएससी इन फिजिक्स
दीपक कुमार दुबे बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल और एमबीए
नैंसी सहाय बीई
शशिरंजन बीई इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग।