मनोहरपुर। प्रखंड के नंदपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुदर्शन नायक ने बुधवार को मनोहरपुर साईडिंग पुरनापानी के रहने वाले अनाथ नाबालिग दो भाइयों को सूखा राशन व आर्थिक सहयोग देने का काम किया है. साथ ही दोनों भाइयों को उन्होंने आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. विदित हो कि दोनों भाइयों के माता-पिता काफी साल पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं. जिसके बाद दोनों भाइयों की एकमात्र उनकी अविवाहित दीदी ही सहारा थी. माता-पिता के नहीं रहने से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे तीनों भाई-बहन किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहे थे. लेकिन नौ जून को उनकी दीदी ने भी बीमार रहने व आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे दोनों भाई अनाथ व बेसहारा हो गए.
चिराग श्री फाउंडेशन संस्था ने आगे आकर किया आर्थिक सहयोग
ऐसे में दोनों अनाथ भाइयों को सहारा देने के लिए पिछले दिनों चाईबासा के चिराग श्री फाउंडेशन संस्था की संस्थापक नेहा निषाद एवं पंचायत जनप्रतिनिधि सुदर्शन नायक ने आगे आकर उन्हें आर्थिक सहयोग देते हुए सूखा राशन दिया और आगे भी अनाथ दोनों भाइयों की मदद का भरोसा दिलाया. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पंसस नायक ने सूखा राशन व आर्थिक सहयोग देकर एक सराहनीय कदम उठाया हैं, जो अन्य लोगों को भी उन दोनों की मदद करने के लिए प्रेरणा देने का एक संदेश देती है.