डीसी से की गई बाल्मीकि नगर से नामो टोला तक सड़क पुनर्निर्माण की मांग

आदित्यपुर। गम्हरिया की पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी ने बुधवार को डीसी अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंपकर छोटा गम्हरिया पंचायत में बाल्मीकि नगर से नामो टोला सड़क के पुनर्निर्माण और लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि छोटा गम्हरिया पंचायत के बाल्मीकि नगर से नामो टोला जाने वाली पीसीसी सड़क काफी सुदृढ़ थी और आवागमन भी सुचारू रूप से हो रही थी. लेकिन जुस्को द्वारा इस सड़क के बीचो-बीच जेसीबी से गड्ढा खोदकर केबल बिछाया गया और गड्ढे को इसी तरह छोड़ दिया गया.

इसके कारण अच्छी खासी सड़क कीचड़ और गड्ढे में तब्दील हो गई है. साथ ही इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने डीसी से उक्त सड़क को जुस्को द्वारा जल्द से जल्द सुदृढ़ीकरण कराने और इस लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *