धनबाद। जिले के सिंदरी में बालू का अवैध कारोबार बिना किसी रोक-टोक के जारी है. गोशाला ओपी क्षेत्र में इन दनों बालू की लूट मची है. 8 से 10 के संख्या में बालू माफियाओं का सिंडिकेट इस धंधे को अंजाम दे रहा है. गोशाला पुलिस ने बालू तस्करों को खुली छूट दे रखी है. तस्कर दामोदर नदी के टासरा घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर दिन के उजाले में ट्रैक्टर के जरिए गौशाला ओपी होते हुए क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भेज रहे हैं.
जंगल-झाड़ में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का भंडारण
बरसात में कमाई फिकी न पड़े, इसे ध्यान में रख तस्करों ने पहले से ही टासरा नदी घाट के किनारे जंगलों में अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का भंडारण कर रखा है. ताकि बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने पर वहां से बालू लोड कर उंचे दाम पर बेजा जा सके. सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय पुलिस तस्करों के खिलाफ कभी छापेमारी अभियान नहीं चलाती है.
सरकारी योजनाओं में निम्न स्तर के बालू का इस्तेमाल
जानकार बताते हैं कि सरकारी योजनाओं में संवेदकों और बालू तस्करों की सांठगांठ से निम्न स्तर के बालू का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. क्षेत्र में सड़कों पर बन रही पुलिया, पेवर ब्लॉक, बीआईटी सिंदरी परिसर में करोड़ों की लागत से बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य सरकारी योजनाओं में घटिया दर्जे के बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताते चलें कि पिछले दिनों बलियापुर ब्लॉक पहुंचे धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने अवैध बालू का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. लेकिन बालू तस्करों पर इसका असर कहीं दिख नहीं रहा है.