दुमका । नाबालिक लड़की की सोशल मीडिया पर नग्न वीडियो वायरल करने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुमका से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर नाबालिक लड़की की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है. छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला के कोतवाली थाना में पीड़िता के परिजनों ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार युवक के दादा जमीन कारोबारी है. पिता शहर के मशहूर फल विक्रेता है. युवक ने छत्तीसगढ़ निवासी नाबालिग लड़की के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की. नाबालिग को विश्वास में लेकर न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 28 जुलाई की रात छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुमका नगर थाना पुलिस की मदद से आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले गई.
नाबालिग लड़की की न्यूड वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
