देवघर। 30 जुलाई को दिल्ली से देवघर इंडिगो की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट आ रही है. दिल्ली से आनेवाली इस पहली फ्लाइट की सभी 180 सीटें फुल हो चुकी है. दिल्ली से यह फ्लाइट दोपहर एक बजे टेकऑफ कर चुकी है और देवघर एयरपोर्ट पर 2.45 बजे लैंड करेगी. वापसी में देवघर से यह फ्लाइट दोपर 3.15 बजे चलकर शाम 5.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.
देवघर से दिल्ली की वापसी के लिए भी 170 सीटें फुल हो चुकी हैं. देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के बाद दिल्ली से देवघर आनेवाली यह दूसरी फ्लाइट होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में दिल्ली की इस फ्लाइट के स्वागत के लिए खास तैयारियां की हैं.
वाटर कैनल से होगा सैल्यूट:
देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि दिल्ली से आनेवाली इंडिगो की कॉमर्शियल फ्लाइट का देवघर एयरपोर्ट पर 2.45 बजे लैंड करते ही वाटर कैनल से सैल्यूट किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए फायर ब्रिगेड के दो सीएफटी तैयार रखा है. वाटर सैल्यूट की मॉक ड्रील भी की जा चुकी है.
बैंड बाजा और घोड़ा के साथ होगा संभी सांसदों का स्वागत:
देवघर को एयरपोर्ट का तोहफा मिलने के बाद पहली बार दिल्ली से फ्लाइट से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे आ रहे हैं. समर्थक उनके स्वागत के लिए खास तेयारी की है. देवघर एयरपोर्ट के बाहर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जाएगा. फूलों की वर्षा के बाद सभी सांसदों के स्वागत में कोलकाता में मशहूर महबूब बैंड समेत स्थानीय बैंड, ढोल, नगाड़ा और मांदर गूंजेगा. मुंगेर से छह घोड़े मंगवाये जा रह हैं. मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य के साथ सभी सांसदों को एयरपोर्ट से देवघर बाजार तक लाया जाएगा.