पैदल चलने वालों को मिलेगी सुविधा,अल्बर्ट एक्का चौक पर होगा एस्केलेटर फुटओवर ब्रिज का निर्माण

रांची। राजधानी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र मेन रोड अल्बर्ट एक्का चौक के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. यह फुटओवर ब्रिज एस्केलेटर के साथ होगा. नगर विकास विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. फुटओवर ब्रिज बनने से पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी एवं ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चालू रखा जा सकेगा.

इंजीनियरों ने बताया कि अल्बर्ट एक्का चौक पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए टेक-मेक इंटरनेशनल प्राइवेट लि. और वासुदेव इंफ्रा से विस्तृत डीपीआर बनवाया गया था, जिस पर मुख्य अभियंता तकनीकी सेल नगर विकास विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. जल्द ही अब इसके निर्माण के लिए एंजेसी का चयन कर कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. फुटओवर ब्रिज में बिजली के कार्य के साथ,बेंच,डस्टबिन,वॉल पेटिंग इत्यादि भी होगा. फुटओवर ब्रिज बनाने के क्रम में आसपास के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जायेगा,यूटिलिटि शिफ्टिंग का कार्य भी किया जायेगा.

बता दें कि रांची शहर की जनसंख्या घनत्व में लगातार वृद्धि हुई है. ऐसे में मूलभूत आवश्यकताओं जिसमें बाजार,मॉल,शॉपिंग कम्प्लेक्स आदि मेन रोड एवं इसके आसपास के सहायक सड़कों के दोनों ओर होने के कारण अल्बर्ट एक्का चौक के आस-पास पैदल चलने वालों की संख्या काफी अधिक है. साथ ही उक्त स्थल पर गाड़ियों का परिचालन भी काफी अधिक संख्या में होता है. ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. यही वजह है कि विभाग ने इस जगह फुटओवर निर्माण की योजना तैयार की है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *