धनबाद। शहर के जोड़ा फाटक स्थित पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (गुटगुटिया हॉस्पिटल) की ओर से 28 जुलाई को जामताड़ा के करमाटांड़ स्थित सिंह पॉलीक्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में धनबाद के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. निखिल ड्रॉलिया और डॉ. विनोद प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपबल्ध कराना और घुटने का प्रत्यारोपण करना है. शिविर में पाटलीपुत्र हॉस्पिटल के काली चरण महतो, देवीलाल कुंभकार, राहुल समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. शिविर में 160 मरीजों को जांचकर दवाइयां दी गई. एक मरीज का निःशुल्क प्लास्टर भी किया गया.
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 160 मरीजों का इलाज
