गिरिडीह। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का पहला प्रांतीय सम्मेलन शनिवार को गिरिडीह के श्याम सेवा समिति में हुआ. प्रांतीय सम्मेलन में महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, पूर्व अध्यक्ष रूपा अग्रवाल, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल के साथ गिरिडीह की महिला अध्यक्ष तूलिका सरावगी समेत पूरे राज्य से समिति की सदस्य शामिल हुई. प्रांतीय सम्मेलन की शुरूआत दीप जलाकर और राष्ट्रीय गीत से किया गया.
इस दौरान अलग-अलग जिलों से आयी महिला समिति की सदस्यों ने अपने समिति की बातों को रखा और अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की मुहिम मारवाड़ी महिला समिति ने भी शुरू कर रखा है. जिसे एक-एक देशवासी में राष्ठभक्ति की भावना पैदा हो सके. इसलिए 13 अगस्त से पहले महिला समिति की तैयारी चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने ये भी कहा कि पूरे झारखंड प्रांत से मारवाड़ी महिला समिति द्वारा इस रक्षाबंधन में ढाई लाख से अधिक राखियों को देश की सुरक्षा में लगे जवानों को भेजा जाएगा.
गिरिडीह की महिला अध्यक्ष तूलिका सरावगी ने बताया कि गिरिडीह मारवाड़ी महिला समिति द्वारा झारखंड स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें घर घर तिरंगा भी शामिल है. महिला समिति का प्रयास है कि समाज को एक आध्यात्मिक माहौल से जोड़ा जा सके. इधर प्रांतीय सम्मेलन में पूरे राज्य से 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जबकि 50 से अधिक सदस्य भी शामिल हुए. सम्मेलन को सफल बनाने में समिति की गिरिडीह सचिव रीता सोंथलियां, ज्योति बगेडिया, बरखा डंगाईच, सुषमा जैन, श्रीदेवी सरावगी, नेहा जैन, उषा डोकनिया, माला डोकनीया समेत कई सदस्यों की भूमिका महत्पूर्ण रही.