चतरा। सरकार जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को पारदर्शी बनाने को लेकर अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. परंतु अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि टंडवा प्रखंड के ग्रामीणों ने एक पीडीएस दुकानदार को कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. जांचोपरांत डीसी अबु इमरान ने डीलर रंजन कुमार दास पिता स्व० प्रहलाद नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबित डीलर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. डीसी ने जिले के सभी डीलरों के साथ सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों एंव कर्मियों को सावधान किया है. गरीबों के निवाले पर डाका किसी भी क़ीमत पर बरदाश्त नहीं किया जाएगा.
डीसी ने दिया आदेश- खाद्यान्न कालाबाजारियों के खिलाफ दर्ज हो मामला
