माध्यमिक स्कूलों में 690 लैब असिस्टेंट की होगी नियुक्ति, आवेदन करने की अंतिम तिथि है 28 सितंबर

रांची। झारखंड के माध्यमिक स्कूलों में 690 लैब असिस्टेंट की नियुक्ति होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को नियुक्ति प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। लैब असिस्टेंट (फिजक्स), लैब असिस्टेंट (केमेस्ट्री) एवं लैब असिस्टेंट (बायलॉजी) के तीनों लेवल में प्रत्येक में 230 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड लैब असिस्टेंट कंपीटीशन एग्जाम-2022 आयोजित की जायेगी।

28 सितंबर तक करें आवेदन:

लैब असिस्टेंट कंपीटीशन एग्जाम-2022 में शामिल होने के लिए 29 अगस्त से 28 सितंबर तक आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 30 सितंबर आधी रात तक एग्जाम फीपेमेंट तथा फोटो एवं साइन अपलोड होगा। 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक कैंडिडेट आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे। इस पद के लिए आवश्यक योग्यता भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञानफिजीक्स, केमेस्टी व बायलॉजी में से किन्हीं दो विषयों में 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।

एससी,एसटी व दिव्यांगों के लिए रिर्जेवेशन:

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि के दिव्यांग आरक्षित कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 45 परसेंट नंबर के साथ स्नातक डिग्री अनिवार्य होगी। किन्ही दो विषयों में अलग-अलग 50/45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिसका ग्रेजुएशन लेवल पर ऑनर्स अथवा सब्सिडियरी के रूप में ग्रेजुेशन के तीनों वर्षों में अथवा कम से कम दो वर्षों में अध्ययन किया गया हो। लैब (बायलॉजी) अंतर्गत प्राणिशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र दोनों विषयों में किसी एक विषय में स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा अथवा सब्सिडियरी के रूप में स्नातक के तीनों वर्षों में अथवा कम से कम दो वर्षों में अध्ययन किया गया हो तथा उसमें अलग-अलग 50/45 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुशन की एग्जाम में उत्तीर्णता हो, को ही जीव विज्ञान में स्नातक माना जायेगा।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *