आदित्यपुर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी जेएमटी प्रबंधन सह एमटेक ग्रुप की सभी छह यूनिट ठप हैं. इससे सभी यूनिट के करीब 450 कामगारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रविवार को 100 के करीब कामगार आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार से मिले और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया. कामगारों ने बताया कि फीस नहीं दे पाने के कारण उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल से बाहर निकाल दिया है.
अक्टूबर 2021 से कंपनी पेमेंट नहीं दे रही
थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि वे इंक्वायरी करवाते हैं. बता दें कि कंपनी की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है. प्रबंधन एनसीएलटी में गई हुई है. कामगारों की मांग है कि उन्हें कम से कम आधा पेमेंट भी मिले ताकि उनके बाल बच्चों का गुजारा हो सके. अक्टूबर 2021 से कंपनी उन्हें पेमेंट नहीं दे रही है. दो साल से भविष्य निधि का पैसा काट कर जमा नहीं किया है. कामगार कर्मचारी नेता नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पहुंचे थे.