तांतनगर। तांतनगर ओपी अतंर्गत गिदवास की रहने वाली लकवाग्रस्त वृद्धा बसमति बोयपाई से एक बैंक मित्र ने हजारों रूपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़िता ने तांतनगर ओपी में लिखित शिकायत की है. घटना के बाद से बैंक मित्र अमरेन्द्र कुमार गोप फरार है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. घटना के संबंध में बसमति बोयपाई ने बताया कि उनका केनरा बैंक तांतनगर शाखा में खाता था. झारखंड राज्य सहाकारिता बैंक चाईबासा शाखा के बीसी (बैंक मित्र)चिटीमिटी के अरमेंद्र कुमार गोप ने उसे झांसा देकर झारखंड राज्य सहाकारिता बैंक चाईबासा में खाता स्तातंनतरण करा दिया. अमरेंद्र ने बताया कि अब उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं है वह खुद ही पैसे घर पहुंचा देगा.
खाते से 48 हजार निकाल हुआ फरार
बैंक मित्र अरमेंद्र 3 नवंबर 2021 को पीड़ित वृद्धा के घर आया और खाता संख्या 102923011519 को मशीन में चेक किया तो खाते में कुल 48842 है. उसने तत्काल वृद्धा के खाते से 20 हजार रुपये निकासी कर ली. इसके लिए वृद्धा का मशीन में अंगुठा भी लगवाया और यह कहते हुए वहां से चला गया की अभी पिसे उपलब्ध नहीं है वह कल आकर पैसे दे देगा. बैंक मित्र ने वृद्धा को 20 हजार रूपये तो नहीं दिए, उलटे खाते में बचे पैसो की भी निकासी कर ली. 18 नवम्बर वह पुन : आया और एक सादे निकासी फार्म में वृद्धा के अंगूठे के निशान ले लिए. उसके बाद से वह चम्पत हो गया.
पुलिस स्टेटमेंट लाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही
वृद्धा के अनुसार घटना के आठ माह बीत गए लेकिन बैंक मित्र ने पैसा नहीं लौटाया, पैसा की मांग करने पर धमकी देता है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने तांतनगर ओपी में शिकायत की है. इधर, ओपी प्रभारी ने उक्त बैंक से निकासी से संबंधित स्टेटमेंट लाने बाद ही कार्रवाई करने की बात कही है.