धनबाद। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार 30 जुलाई की देर शाम 3 पंचायतों के मुखिया एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पंचेत ओपी में प्रदर्शन किया. पंचेत ओपी के अंतर्गत माया मंडल नामक महिला को कई दिनों से ससुराल वालों ने खाना नहीं दिया था. उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. सूचना मिलने पर शुक्रवार को टुंडी निवासी सिद्धाम मंडल अपनी पुत्री के पास पंचेत पहुंचा. परंतु उसके सुसराल वालों ने उसकी पिटाई करते हुए चोर कहते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई.
दूसरे दिन 3 पंचायतों के मुखिया एवं भारी संख्या में महिलाओं ने ओपी के समक्ष पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सूचना पर निरसा एसडीपीओ पीतांबर खेरवार ओपी पहुंचे एवं उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. पीड़ित महिला का कहना है पति राजेश मंडल का और भी कई महिलाओं के साथ संबंध है.