गिरिडीह। जिला तैलिक साहू सभा की महिला प्रकोष्ठ ने 30 जुलाई को साहू भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव की अध्यक्षता सुचिता देवी ने की. महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई. महोत्सव में नृत्य, चित्रांकन, सावन क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता हुई. नृत्य प्रतियोगिता में सोनी कुमारी प्रथम, सुरुचि साहा द्वितीय व रानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. चित्रांकन प्रतियोगिता में शिल्पी साहू प्रथम, विभा प्रकाश द्वितीय तथा सुष्मिता साहू तृतीय स्थान पर रहीं. मेंहदी प्रतियोगिता में डोली कुमारी प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय एवं रुचि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. मंच संचालन माधुरी गुप्ता और रजनी कुमारी ने किया. सभी विजेताओं को जिला तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष बाल गोविंद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाचरण साहू, उपाध्यक्ष संजय साहू ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
महिला प्रकोष्ठ, तैलिक साहू सभा ने मनाया सावन महोत्सव
