साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 30 जुलाई को प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम यानी पीसी एंड पीएनडीटी के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों, उनके पंजीयन के नवीनीकरण, नए पंजीयन, और सोनोग्राफी केंद्रों के निरीक्षण की समीक्षा की गई.
यूएसजी क्लीनिक का डीसी ने किया बारीक अवलोकन
बैठक में झुमावती हॉस्पिटल आई एंड हेल्थ केयर आजाद नगर साहिबगंज के यूएसजी क्लीनिक के पंजीकरण हेतु जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति द्वारा जांच के आलोक में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं बताया गया कि रूबी हेल्थ सेंटर राजमहल के यूएसजी क्लीनिक के पंजीकरण को लेकर निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति के प्रतिवेदन पर यूएसजी मशीन के संचालन के लिए चिकित्सक द्वारा समर्पित डिग्री की वैद्यता को लेकर अभियान निदेशक सह राज्य समुचित प्राधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
बैठक में कौशल्या सेवा सदन साहेबगंज के यूएसजी क्लीनिक के पंजीकरण में नवीनीकरण के वेदन पर डीसी ने जांच का निर्देश दिया. नाहिदा अल्ट्रासाउंड हटपाड़ा राजमहल के यूएसजी क्लीनिक के पंजीकरण के आवेदन पर भी आगे की कार्यवाही को कहा गया. बैठक के दौरान डीसी के समक्ष प्रेम ज्योति कम्युनिटी अस्पताल चंद्रगोड़ा बरहरवा में नया यूएसजी मशीन के अधिष्ठापन हेतु आवेदन रखा गया. साथ ही उत्कर्ष नर्सिंग होम के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में की गई जांच रिपोर्ट की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने दोनो जगह अग्रतर कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत सलाहकार समिति के सदस्य और अन्य उपस्थित थे.