धनबाद। कांग्रेस पार्टी को नया जिला अध्यक्ष 15 अगस्त के बाद मिलेगा. इस बीच दावेदारों की दौड़ जारी है. कुछ दावेदार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. ज्ञात हो कि 31 नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद पर दावा ठोंका था. जिसमें से 12 को इंटरव्यू के लिए 30 जुलाई को रांची बुलाया गया था. घोषणा दिल्ली से होने की बात कही गई है. दावेदारों में से एक सुल्तान अहमद ने कहा कि उचित वक्त पर जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी. संतोष सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद की रिजल्ट प्रक्रिया जारी है. 15 अगस्त तक परिणाम की घोषणा की संभावना है. अशोक सिंह का कहना है कि परिणाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. मुख्तार खान ने कहा कि मेरिट पर फैसला होगा, पैरवी नहीं चलेगी.
15 के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा
