हजारीबाग। गोड्डा जिले के गांधीनगर में 30-31 जुलाई को 18वीं राज्यस्तरीय जूनियर वुशू चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में हजारीबाग जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आधा दर्जन मेडल जीते. इस टूर्नामेंट में ग्रामीण प्रतिभाओं का सराहनीय प्रदर्शन रहा. इस टूर्नामेंट में कोच सरोज कुमार मालाकार के नेतृत्व में हजारीबाग के बारह वुशू खिलाड़ियों ने भाग लिया. चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में जिले के प्रतिभागियों ने एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते.
कटकमसांडी के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक
दोदिवसीय चैंपियनशिप में मुकाबला काफी जोरदार रहा. इसमें विजय कुमार को रजत और राहुल कुमार को कांस्य पदक मिला. दोनों आर्ष गुरुकुल के खिलाड़ी हैं. वहीं कशिश कुमारी, साइना परवीन, रवीना परवीन और विकेश कुमार सिंह को कांस्य पदक मिला. चारों प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी के खिलाड़ी हैं. टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले वुशू खिलाड़ियों को गोड्डा के जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया सह झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, झारखंड वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष चंचला भट्टाचार्य और सचिव शैलेंद्र दुबे ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
जीत हासिल करने पर हजारीबाग वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और सभी पदाधिकारी और हजारीबाग ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने खिलाड़ियों को बधाई दी. इसके अलावा जिले के सभी खेल संघों के पदाधिकारी, आर्ष कन्या गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य और हाईस्कूल कटकमसांडी की प्रधानाध्यापिका डॉ. शिखा खाखा ने वुशू खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि इस जीत से जिले के दूसरे खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे.